Featured Post

एक घोड़ा 1 दिन में कितना चल सकता है ? General knowledge (Gk) in Hindi


एक घोड़ा 1 दिन में कितना चल सकता है ? General knowledge (Gk) in Hindi 

एक घोड़ा प्रतिदिन 8 घंटे चल सकता है इस हिसाब से वह प्रतिदिन 30 मील या 50 किलोमीटर तक 1 दिन में चल सकता है।

और एक सीट घोड़ा 1 दिन में 80 से 100 किलोमीटर तक चल सकता है।

घोड़े के बारे में कुछ रोचक बातें जिससे मैं नीचे बताना चाहूंगा । General knowledge (Gk) in Hindi 

1. विश्व में लगभग छह करोड़ घोड़े हैं इन्हें लगभग 6000 वर्ष पहले मनुष्य ने पहली बार काम करना शुरू किया था ।

2. घोड़े पूरी दुनिया में पाए जाते हैं यह कई रंग और नस्ल के होते हैं ।

3.वह कई घंटों तक दौड़ सकता है ।

4.घोड़े नाक से सांस लेते हैं मुंह से नहीं से सांस लेते हैं

5. घोड़े के 40 और घोड़ी के 36 दांत होते हैं ।

6.घोड़े के बच्चे ढाई वर्ष की उम्र में दूध के दांत गिर जाते हैं।

7. घोड़े के खुर उसी प्रोटीन के बने होते हैं जिससे प्रोटीन से इंसानों के बाल बने होते हैं।

8. घोड़े खड़े-खड़े भी सो सकते हैं घोड़े का औसत जीवन आमतौर पर 25 से 30 वर्ष होता है ।

9.घोड़े की आंखें सिर पर इस तरह से होती है ,कि वह 360° डिग्री तक देख सकता है ।

10.घोड़ों की औसत चाल 40 से 48 किलोमीटर प्रति घंटा होती है कुछ देशों में घोड़े घोड़ों से खेती का काम किया जाता है।

Comments