Featured Post

मोमबत्ती का आविष्कार सबसे पहले किसने किया ?


मोमबत्ती का नाम मोम और बत्ती के कारण पड़ा है. मोमबत्ती बनाने के लिए हमें मोम की और एक बत्ती की जरूरत पड़ती है. मोमबत्ती का आविष्कार किसने किया यह तो बताना बहुत मुश्किल है क्योंकि मोमबत्ती का इस्तेमाल कई सालों से होता आ रहा है. माना जाता है कि सबसे पहले मोमबत्ती का निर्माण और उपयोग चीन में 200 BC में किया गया था. और मोमबत्ती के मोम को बनाने के लिए उन्होंने वहेल मछली की चर्बी का इस्तेमाल किया था. उसके बाद में यूरोपीय देशों में तेल और वसा जैसे पदार्थों को मिलाकर मोम का निर्माण किया और उसे मोमबत्तियां बनाई.और रोम में मोमबत्तियों का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होने लगा. जिसके कारण यहां पर मोमबत्तियां तेल द्वारा बनाई जाने लगी.

Comments