Featured Post

क्या हीरा चाटने से मौत होती है ? General knowledge (Gk) in Hindi


क्या हीरा चाट लेने से मौत हो जाती है ? General knowledge (Gk) in Hindi 

हीरा स्वयं ज़हरीला नहीं है । हीरे को मुह से चाटने से शरीर के ताप यानि उष्मा एवं हवा के अक्सिजन के साथ रासायनिक प्रकिया होता है । पहले कार्बन डाईआक्साइड बनते है एवं ज़्यादा जोर से विशेषकर जिह्वा द्वारा यह CO2 अक्सिजन के साथ मिलकर CO में बदलता है । यही कार्बन मनोक्साइड अत्यन्त विषाक्त है । रक्त के साथ जटिल जैविक प्रक्रिया से क्लोटिंग करते हैं । लेकिन यह याद रखना जरूरी है कि हीरा शुद्ध होना चाहिए ।

पुराने जमाने में राजा राणी व बड़े बड़े लोगों के पास शुद्ध हीरे के अंगूठी होते थे । यब परिस्थितियां कुछ ऐसा होता था, समर्पण के बजाय हीरे के सहारे आत्महत्या करते थे ।

हीरा चाटने से मौत होने की वजह । General knowledge (Gk) in Hindi 


प्रकृति में सबसे ज़्यादा हीरे दक्षिण आफ्रिका के जोहन्सबर्ग हीरे खनि है । अस्ट्रेलिया में किम्बार्ली में, जाम्बिया में हीरे मिलते हैं । भारत में एमपी में पान्ना में कुछ छोड़ामोटा, एवं गुजरात के सूरत शहर में पलिशिंग के काम होता है ।

अबकी बार जब आप हीरे खरीदने के लिए दुकानदार के पास जायेंगे तो उनसे शुद्धता के प्रमाण के लिए कहिये की जरा व्यवहारिक प्रमाण देखा सकते हैं क्या!!! कभी मजबूर मत करना वर्ना....

Comments