Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
मच्छरों की जिंदगी कितने दिन की होती है ? General knowledge (Gk) in Hindi
मच्छर को एक हानिकारक कीटों की श्रेणी में रखा गया हैं।यह विभिन्न रोगों के जीवाणु अपने अंदर अवशोषित कर लेते हैं। इन्हें छोटे किंतु बहुत ही खतरनाक कीटों की श्रेणी में शामिल किया गया है । इसकी वजह से दुनिया में कई लोगों की जाने जाती है । बीमारियां जैसे मलेरिया का वाहक यही है ।
यह दुनिया में सभी जगहों पर पाए जाते हैं जैसे गड्ढे, तालाब, नहर, तथा स्थिर जल के जलाशय के निकट, अंधेरी और नम जगहों पर भी पाए जाते हैं । नर और मादा मच्छरों का शरीर अलग-अलग होता है । नर मच्छर पेड़ पौधों का रस चूसते है जबकि मादा मच्छर पेड़ पौधों के रस के अलावा इंसानों का रक्त भी चुस्ती है ।
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रोपड़ के शोधकर्ताओं देव गुरेरा, भारत भूषण तथा नवीन कुमार की साक्षी खोज के अनुसार मच्छरों का भेदन दर्दरहित होता है।
मच्छरों की पूरी जीवन शैली || General knowledge (Gk) in Hindi
मच्छरों का यह क्रियाकलाप चार भागों में बांटा गया हैं । पहले भाग में मच्छर सुन करने वाला तरल का छिड़काव करते हैं, दूसरे भाग में नुकीली सुई को स्किन के अंदर भेदना तीसरे भाग में आवेदन के दौरान कंपन एवं चौथे भाग में मुलायम और कठिन भागों का संयोजन होता है ।
मच्छर की इस तैयारी पर बहुत विश्लेषण किया गया है जिसके अंदर दो सुईया शामिल है । एक सुई तरल को छोड़ता है तो दूसरा रक्त को दर्द रहित तरीके से निकालने का कार्य करता है ।
चलिए अब बात करते हैं कि इनकी जिंदगी कितने दिन की होती है शोधकर्ताओं के अनुसार नर मच्छर जो कि पौधों का रस चूस कर जिंदा रहते हैं इनकी जिंदगी 10 से 15 दिन तक की होती है । जबकि मादा मच्छर जो इंसानों का खून चूस कर जिंदा रहती है इनके जीवन शैली 2 से 3 हफ्ते तक की होती है । इनके मरने के बाद इनका अधूरा काम इनके बच्चे पूरा करते हैं जो कि लाखों में होते हैं ।
Comments
Post a Comment