Featured Post

वकील काला कोट क्यों पहनते हैं ? General knowledge (Gk) in Hindi

 वकील काला कोट क्यों पहनते हैं ? General knowledge (Gk) in Hindi 

काला रंग दृष्टिहीनता का प्रतीक होता है। और कहा जाता है कानून अंधा होता है और दृष्टिहीन लोग किसी के प्रति पक्षपात नही करते हैं। और इसी विश्वास के साथ वकीलों के कोट का रंग काला रखा गया है ताकि वो बिना कोई पक्षपात किय अपना केस ईमानदारी से करे। 1961 के अधिनियक के तहत वकीलों के लिए सफेद बन टाई के साथ वकीलों के लिए ये अनिवार्य कर दिया गया। ऐसा माना जाता है।

वकील के काला कोट पहनने की वजह । General knowledge (Gk) in Hindi 

इस ड्रेस कोट से वकीलों में न्याय और सम्मान जगता है। और अक्सर हमने देखा भी है वकील काले कोट के साथ सफेद सर्ट भी पहनते है। और सफेद रंग विस्वास और सच्चाई का प्रतीक होता है और काला रंग बिना पक्षपात किय विस्वास का प्रतीक होता है। और इस अधिनियक के साथ वकीलों के सफेद ड्रेस और काला कोट तय किया गया है। ताकि वो न्याय में विश्वास रखे और अपना केस लड़ते वक्त कोई पक्षपात न करे ।

Comments