Featured Post

कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा क्या प्लास्टिक का बनता है ? General knowledge (Gk) in Hindi


कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा किस चीज का बनता है? General knowledge (Gk) in Hindi 

कैप्सूल का जो हिस्सा आपको प्लास्टिक से बना नजर आता है या आप जिसे प्लास्टिक से बना समझते हैं, वो वैसा नहीं है। यानी ये प्लास्टिक से नहीं बनता। दरअसल, ये प्लास्टिक जैसा दिखता जरूर है लेकिन इसे जिलेटिन कहते हैं। 

कैप्सूल के ऊपरी हिस्से की सच्चाई । General knowledge (Gk) in Hindi 

कैप्सूल के पैकेट या डिब्बे पर उसमें मौजूद मेडिसिन कंटेंट की जानकारी तो होती है। लेकिन, ज्यादातर मामलों में कंपनियां आपको ये नहीं बतातीं कि कैप्सूल कवर जिलेटिन से बना है। हकीकत ये है कि जिलेटिन जानवरों की हड्डियों या फिर हड्डियों या स्किन को उबालकर निकाला जाता है। इसे प्रॉसेस कर चमकदार और लचीला बनाया जाता है। 

Comments