Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
रामायण के लव कुश की पत्नी का नाम क्या है? General knowledge (Gk) in Hindi
लव और कुश राम के जुड़वां बेटे थे। जब राम ने वानप्रस्थ लेने का निश्चय कर भरत का राज्याभिषेक करना चाहा तो भरत नहीं माने। अत: दक्षिण कोसल प्रदेश (छत्तीसगढ़) में कुश और उत्तर कोसल में लव का अभिषेक किया गया ।कहा जाता है कि राम के काल में भी कोशल राज्य उत्तर कोशल और दक्षिण कोशल में बंटा था। कालिदास के रघुवंश अनुसार राम ने अपने पुत्र लव को शरावती का और कुश को कुशावती राज्य दिया था ।
शास्त्र में लव के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता लेकिन कुश का विवाह उत्तर कौशल के स्वामी कुमुद नरेश की बहन कुमुदा से हुआ था।
रामायण में राम जी के बेटे लव कुश की पत्नी का नाम । General knowledge (Gk) in Hindi
लव का राज्य उत्तर भारत में और कुश का राज्य दक्षिण में था। कुश की राजधानी कुशावती आज के बिलासपुर जिले में थी। कोसला को राम की माता कौशल्या की जन्म भूमि माना जाता है। रघुवंश के अनुसार कुश को अयोध्या जाने के लिए विंध्याचल को पार करना पड़ता था इससे राजा लव से राघव राजपूतों का जन्म हुआ जिनमें बर्गुजर, जयास और सिकरवारों का वंश चला। इसकी दूसरी शाखा थी सिसोदिया राजपूत वंश की जिनमें बैछला (बैसला) और गैहलोत (गुहिल) वंश के राजा हुए। कुश से कुशवाह (कछवाह) राजपूतों का वंश चला।
- भगवान श्री राम के दो पुत्र थे –लव और कुश
- कुश के पुत्र अतिथि
Comments
Post a Comment