Featured Post

छिपकली पानी पीती हुई क्यों नहीं दिखाई देती ? General knowledge (Gk) in Hindi


छिपकली पानी पीते हुए दिखाई क्यों नहीं देते ? General knowledge (Gk) in Hindi 

छिपकली सरीसृपों की श्रेणी के अंतर्गत प्राणियोंका एक समूह है। छिपकली ठंडे खून वाले सरीसृप होते हैं जिनकी लंबी पूंछ और चार पैर होते हैं। वे सरीसृपों का सबसे बड़ा समूह है जो जमीन पर पेट के साथ घूमते हैं। केराटिन से बने ओवरलैपिंग स्केल्स में छिपकलियों की त्वचा को कवर कियाजाता है। हमारे घरमें छिपकलियाँ तिलचट्टे और अन्य कीड़ों को पकडनेकेलिए कैसे भागती हैं ये हम अक्सर देखते हैंI ऐसे तो छिपकली को पानी ज्यादा नहीं लगता।पानीकी अपनी जरुरत छिपकली अपने भोजन से पानी निकालने के पूरी करती हैं। कुछ कुछ छिपकली अपनी त्वचा के माध्यम से पानी को अवशोषित करती है। एक तो छिपकली डर-डरके घरमें घूमती हैं और हम हमारा पानीका जल संग्रहण को हम ढक कर रखते हैं इसलिए हमारे सामने छिपकली पानी पीते हुए नजर नहीं आती।

छिपकली पानी पीते हुए दिखाई नहीं देते । General knowledge (Gk) in Hindi 

कोई लोग घरमें मिलनेवाली छिपकली को पालतू जानवर के रूप में घर में रखते है क्योंकि छिपकली पालनेके लिए आसान हैं। जब एक ग्लास एक्वेरियम में छिपकली पालते हैं , तो खानेके साथ पानी भी रखना पड़ता हैं। यदि आप एक साथ घंटों तक चुपचाप इस छिपकली का निरीक्षण करते हैं तो आप पालतू दीवार छिपकली के पानी पीते देख सकते हैंI

Comments