Featured Post

क्या पब्जी चाइनीस ऐप है ? General knowledge (Gk) in Hindi

क्या PUBG एक चाइनीस ऐप है ? General knowledge (Gk) in Hindi

दोस्तों आप सब ने PUBG के बारे में बात करते हुए लोगों को सुना ही होगा या फिर बच्चों को पब्जी खेलते हुए देखा जरूर होगा । तो क्या आप यह जानते हैं कि PUBG क्या है? पब्जी किस देश का खेल है? इस पब्जी को कैसे खेला जाता है? इस पब्जी को कितने देशों में खेला जाता है? पब्जी किन-किन देशों में बैन हो चुकी है ? या फिर पब्जी खेलने वाले लोग इसके दीवाने क्यों हो जाते हैं ? आज इन्हीं सभी सवालों के जवाब इस ब्लॉग पर आपको मिलेगा ।
पब्जी एक एक्शन गेम है जिसे कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल पर भी खेला जाता है । सर्वप्रथम इसे कंप्यूटर पर खेलने के लिए बनाया गया था लेकिन लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसे मोबाइल के लिए भी उपलब्ध कराया गया । यह एक मल्टीप्लेयर गेम है जिसमें कई लोग एक ग्रुप बनाकर इसे खेलते हैं ।
इस गेम को बिना इंटरनेट सेवा के खेला नहीं जा सकता और इसे खेलने के लिए भी ज्यादा रैम वाली मोबाइल कम से कम 2GB और स्टोरेज भी ज्यादा चाहिए होता है । इस गेम को चाइना की एक कंपनी ब्लू होल ने 2013 में लांच किया था जिसके आने के बाद बच्चे इसके दीवाने हो गए । इस गेम को कंप्यूटर में आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और मोबाइल में भी जिससे खेलने में काफी आसानी हो जाती है और सबसे महत्वपूर्ण बात तो यह है कि ये एक फ्री गेम है जिसकी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग इसके साथ जुड़ना पसंद करते हैं ।
पब्जी गेम को खेलने के बाद बच्चे इससे एडिक्टिव हो जाते हैं । इसका एक नशा उन पर छाया रहता है । जिसकी वजह से बच्चे दिन में कम से कम दो या तीन बार तो खेलते ही हैं बिना खेले उनसे रहा नहीं जाता ।
इस खेल में बहुत सी एक्टिविटी होती है । जैसे पैराशूट से उतारना, कार में घूमना हथियारों को इकट्ठा करना, दुश्मनों को मारना एवं खुद को दुश्मनों से बचाना । इन सभी एक्टिविटी की वजह से लोग इसके दीवाने हैं ।
PUBG का फुल फॉर्म प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड है ।जिसका डेवलपर ब्रेंडन ग्रीन है । यह गेम सर्वप्रथम विंडोज कंप्यूटर के लिए ही लांच हुआ था। लेकिन इसकी लोकप्रियता को देखकर बाद में एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल के लिए बनाया गया ।
इस खेल को खेलने के लिए एक टीम में दो या 4 प्लेयर होते हैं । जो अपने हिसाब से टीम बना सकते हैं । कुल मिलाकर 100 खिलाड़ियों को एक आईलैंड पर उतारा जाता है । उस आईलैंड का आकार 8 * 8 किलोमीटर होता है । पब्जी खेलने के लिए आधा घंटा का समय मिलता है जिसमें 8 * 8 किलोमीटर का एरिया छोटा होता जाता है । जो भी खिलाड़ी या जो भी टीम सबसे अंत तक जिंदा रहता है वह जीत जाता है और चिकन डिनर करता है ।
पब्जी गेम में पावरफुल एंटी चीट मेकैनिज्म होता है जिसकी वजह से इसमें चीटिंग की कोई भी गुंजाइश नहीं है । कोई भी प्लेयर इसमें चीट करके जीत नहीं सकता । पब्जी गेम fun और फेयर इन्वायरमेंट प्रदान करता है ।जिसकी वजह से खेलने में बहुत मजा आता है । इस गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल वर्जन 5 पॉइंट 1 पॉइंट 1 या इससे ज्यादा होना चाहिए नहीं तो आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं कर पाएंगे ।

क्या PUBG एक चाइनीस ऐप है ? General knowledge (Gk) in Hindi
 हम सब जानते हैं की पब्जी एक गेम है जो कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल पर भी चलती है ।  पब्जी गेम दुनिया में  सबसेेेेेे ज्यादा कमाने वाली  गेम्स में शामिल हो गई है ।
और अब बात करें इसके निर्माताओं की तो PUBG चीनी नहीं, दरअसल साउथ कोरियाई ऑनलाइन वीडियो गेम है। इसे ब्लूव्हेल की सहायक कंपनी बैटलग्राउंड ने बनाया है। इस गेम को शुरुआत में Brendan ने बनाया था, जो कि 2000 की जापानी फिल्म Battle Royal से प्रभावित था। 
पब्जी गेम China, Pakistan, Afghanistan, Korea, Jordan, Nepal, Israel, Iraq तथा अमेरिका जैसे देशों में बैन हो चुकी है इसका मुख्य कारण है कि यह गेम बहुत एडिक्टिव है जो गेम यूजर्स की स्वास्थ्यय की चिंता नहीं करता है ।
चीनी कनेक्शन की बात करें, तो चीनी सरकार ने शुरुआत में PUBG गेम को चीन में इजाजत देने से मना कर दिया था।

Comments