Featured Post

बीच-बीच में टीवी स्क्रीन पर नंबर क्यों आते हैं ? General knowledge (Gk) in Hindi


बीच-बीच में टीवी स्क्रीन पर नंबर क्यों आते हैं ? General knowledge (Gk) in Hindi 

आप सभी सोचते होंगे कि जब भी हम टीवी पर अपना सास बहू वाला सीरियल देख रहे है या कोई क्रिकेट मैच देख रहे है तो ये नंबर हमारा मज़ा खराब करने क्यों आ जाते है?

टीवी स्क्रीन पर नंबर आने की वजह निम्नलिखित है । General knowledge (Gk) in Hindi 

  • तो सबसे पहले जान ले की ये नंबर आपके सेट टॉप बॉक्स द्वारा खास आपके लिए लिखे जाते है ।
  • अर्थात् अगर आप अपने घर पर कपिल शर्मा का शो देख रहे है और आपका कोई दोस्त अपने घर पर यही शो देख रहा है तो दोनों को अलग अलग नंबर दिखाई देंगे।
  • दरअसल कुछ लोगो को ना अकेले शो देखने में मजा नहीं आता वो शो को रिकॉर्ड कर लेते हैं और बाद में यूट्यूब पर अपलोड कर देते है।
  • कुछ महाशय तो अपने टीवी से क्रिकेट मैच को लाइव स्ट्रीमिंग दिखाते है यूट्यूब पर।
  • इसी पायरेसी को रोकने के लिए टीवी चैनल वालो को आपको ये मूड खराब करने वाले नंबर बीच बीच में दिखाने पड़ते है।
  • जैसे ही कोई शो को टीवी से रिकॉर्ड करेगा तो साथ में वो नंबर भी रिकॉर्ड हो जाता है और अब वह उसे कई अपलोड करेगा तो वो नंबर भी वह दिखाई देगा।
  • इस नंबर की मदद से टीवी कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने वाले महाशय तक पहुंचा जा सकता है क्योंकि ये नंबर हर सेट टॉप बॉक्स के लिए अलग दिखाई देता है।
  • और इसके बाद उन पर कानूनी कार्रवाई की जाती है ।

Comments