Featured Post

कम उम्र में बाल सफेद क्यों होते हैं ? General knowledge (Gk) in Hindi


कम उम्र में बाल सफेद क्यों होते हैं ? General knowledge (Gk) in Hindi 

 डॉक्टर अमरेन्द्र के मुताबिक़ कई बार कम उम्र में बाल सफ़ेद अनुवांशिक (जेनेटिक) कारण से होते हैं तो कई बार खाने-पीने में प्रोटीन और कॉपर की कमी और हार्मोनल वजहों से भी ये दिक्क़त पैदा हो सकती है।

कम उम्र में बाल सफेद होने की वजह । General knowledge (Gk) in Hindi 

शरीर में हीमोग्लोबिन का कम होना, एनीमिया, थाइरॉयड की दिक्क़त, प्रोटिन की कमी इन सब वजहों से बाल कम उम्र में सफ़ेद हो सकते हैं ।

तनाव, धूम्रपान, प्रदूषण, गलत खानपान तथा अधिक दवाइयों के सेवन से भी बाल सफेद होते हैं।

Comments