Featured Post

जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाने का रिवाज कहां से आया? General knowledge (Gk) in Hindi

जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाने का रिवाज कहां से आया ? General knowledge (Gk) in Hindi 


बताते हैं कि बर्थ डे केक पर मोमबत्तियां लगाने और बुझाने की परंपरा प्राचीन ग्रीस (यूनान) से आई है। इस परंपरा की शुरुआत उस समय हुई थी जब ग्रीस के लोग केक पर जलती हुई मोमबत्तियां लेकर अपने भगवान के पास जाते थे। भगवान के पास पहुंचकर ये लोग मोमबत्तियों से ग्रीक भगवान का चिह्न बनाते थे। 

जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाने का रिवाज । General knowledge (Gk) in Hindi 

चिह्न को बनाने के बाद इन मोमबत्तियों को बुझा दिया जाता था। यूनानी लोग मोमबत्तियों के धुएं को शुभ मानते हैं। इन लोगों का मानना है कि मोमबत्तियों का उड़ता धुआं सीधे भगवान के पास जाता है।  

Comments