Featured Post

ब्रूस बैनर जब हल्क बनता है तब उनकी पेंट क्यों नहीं फटती ?


द हल्क मार्वल कॉमिक्स द्वारा प्रकाशित अमेरिकी कॉमिक पुस्तकों में दिखने वाला एक काल्पनिक सुपरहीरो है। इसकी रचना स्टैन ली और जैक किर्बी ने की है, तथा इसका प्रथम संस्करण द इन्क्रिडिबल हल्क  (मई 1962) में प्रकाशित हुआ था। कॉमिक पुस्तकों में यह चरित्र दो अलग अवतारों में प्रदर्शित होता है: पहला हल्क; एक हरे रंग की चमड़ी वाला विशाल जीव, जिसके पास असीम शारीरिक ताकत है, और दूसरा ब्रूस बैनर; एक शारीरिक और भावनात्मक रूप से कमजोर भौतिकशास्त्रज्ञ। दोनों एक दूसरे से स्वतंत्र एक ही शरीर में रहते हैं।

ब्रूस बैनर एक महान वैज्ञानिक जिसे मालूम है कि वह किसी भी वक्त हरे रंग का दानव बन सकते हैं । इसलिए वह पहले ही अपनी पैंट को खास प्रकार के फैब्रिक द्वारा बनवाया है जो आकार के साथ फीट और स्टेचिंग हो सके । वही एक सुपर हीरो को निर्वस्त्र नहीं दिखाया जा सकता क्योंकि इसे बच्चे भी देखते हैं ।

Comments