Featured Post

दारु पीने से नशा क्यों चढ़ता है ? General knowledge (Gk) in Hindi

 दारु पीने से नशा क्यों चढ़ता है ? General knowledge (Gk) in Hindi 

अल्‍कोहल के कारण शराब में नशा होता है। अल्कोहल एक रंगहीन तरल है जो अनाज, फल या कुछ सब्जियों में खमीर उठाकर तैयार किया जाता है। इस प्रक्रिया में जो रसायन पैदा होता है उसे एथनॉल कहते हैं।

शराब बनाने के लिए विशुद्ध अल्कोहल में अन्य तत्व मिलाकर उसे पतला किया जाता है। जब कोई आदमी शराब पीता है तो अल्कोहल उसके पेट और आंतों से होते हुए खून में पहुंचता है। यह खून तेजी से शरीर के सभी हिस्सों से होता हुआ मस्तिष्क में पहुंचता है।

दारु पीने से नशा चढ़ने की सही वजह । General knowledge (Gk) in Hindi 

जब मस्तिष्क की कोशिकाओं में यह अल्कोहल युक्त खून पहुंचता है तो न्यूरो ट्रांस्मीटर या स्नायु संदेश भेजना बंद कर देती हैं। आसान भाषा में कहें तो शरीर के विभिन्न हिस्सों को संदेश भेजने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती हैं, जिससे शराब का सेवन करने वाले की जबान लड़खड़ाती है, व्‍यक्‍ति ठीक से चल नहीं पाते और चक्कर आने लगता है ।

Comments