Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
दारु पीने से नशा क्यों चढ़ता है ? General knowledge (Gk) in Hindi
शराब बनाने के लिए विशुद्ध अल्कोहल में अन्य तत्व मिलाकर उसे पतला किया जाता है। जब कोई आदमी शराब पीता है तो अल्कोहल उसके पेट और आंतों से होते हुए खून में पहुंचता है। यह खून तेजी से शरीर के सभी हिस्सों से होता हुआ मस्तिष्क में पहुंचता है।
दारु पीने से नशा चढ़ने की सही वजह । General knowledge (Gk) in Hindi
जब मस्तिष्क की कोशिकाओं में यह अल्कोहल युक्त खून पहुंचता है तो न्यूरो ट्रांस्मीटर या स्नायु संदेश भेजना बंद कर देती हैं। आसान भाषा में कहें तो शरीर के विभिन्न हिस्सों को संदेश भेजने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाती हैं, जिससे शराब का सेवन करने वाले की जबान लड़खड़ाती है, व्यक्ति ठीक से चल नहीं पाते और चक्कर आने लगता है ।
Comments
Post a Comment