Featured Post
- Get link
- X
- Other Apps
कुछ लोग नींद में क्यों चलते हैं ? General knowledge (Gk) in Hindi
इसके अलावा सोने के अभाव, मानसिक तनाव, अल्कोहल, डिप्रेशन और किसी बात पर ज्यादा चिंतित होने के कारण भी कुछ लोग नींद में चलने लगते हैं।
अगर आपको भी नींद में चलने की आदत है तो सबसे पहले आपको इसके कारण के बारे में पता करना चाहिए।
नींद में चलने की असली वजह । General knowledge (Gk) in Hindi
बेहतर होगा कि आप अपनी सोने का एक समय तय कर लें और पूरे 8 घंटे की नींद लें।
अल्कोहल और कैफिन का कम से कम सेवन करें।
अगर ये सब करने के बाद भी आपके नींद में चलने की आदत बनी रहती है तो अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
Comments
Post a Comment