Featured Post

भारत की जेलों में कैसा खाना मिलता है ? General knowledge (Gk) in Hindi


भारत की जेलों में कैसा खाना मिलता होगा ? General knowledge (Gk) in Hindi 


जितने लोगों ने अपने उत्तर लिखे हैं उन्हें ये बताना जरूरी है कि आप लोगों की कल्पनाओं से बदतर खाना मिलता है उत्तर प्रदेश की जेलों में सामान्य कैदियों को

आप कभी ये अनुमान नहीं लगा सकते कि दाल किस चीज की है या सब्जी किस चीज की बनी है हां मोटी रोटी आठ मिलती है जिसमें से छः आपको सूखी खानी पड़ेगी

 भारत की जेलों का खाना । General knowledge (Gk) in Hindi 

एक समय में दाल रोटी अथवा चावल दाल अथवा रोटी सब्जी अथवा सब्जी चावल मिलता है पानी पीने आपको नल पर जाना पड़ेगा या पानी की बोतल को बीच से काट कर (जुगाड़ से) गिलास बना सकते हैं वो भी नये कैदियों का चोरी हो जाता है ।

Comments