Featured Post

मोनालिसा की पेंटिंग इतनी फेमस क्यों है ?

Mona Lisa दुनिया की सबसे चर्चित पेंटिंग है ऐसा इसलिए क्योंकि इस पेंटिंग के बारे में अब तक सबसे ज्यादा लिखा, पढ़ा और रिसर्च की जा चुकी है. इस पेंटिंग को 500 साल पहले मशहूर पेंटर लिओनार्दो डा विन्ची (Leonardo da Vinci) ने बनाया था, उन्हें इस पेंटिंग को बनाने में 14 साल लग गए थे. सिर्फ हॉट को बनाने में 12 साल का समय लगा था।

लेकिन वो क्या है जो इसे इतना प्रसिद्ध बनाता है.. इसकी मुस्कान, इसकी बनावट या इसे बनाने वाले का नाम..? दरअसल ‘मोना लिसा’ हमेशा से इतनी फेमस नहीं थी. इसके प्रसिद्ध होने के पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. यह पेंटिंग एक चोर की वजह से प्रसिद्ध हुई थी. जब मोनालिसा की चोरी हुई तब इस पेंटिंग बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं था. लेकिन उस चोरी की घटना ने इसे दुनिया की सबसे चर्चित पेंटिंग बना दिया.

Comments