Featured Post

राहुल गांधी कहां पैदा हुए है ? General knowledge (Gk) in Hindi


राहुल गांधी जी कहां पैदा हुए हैं ? 
General knowledge (Gk) in Hindi 

राहुल गांधी जी के राष्ट्रीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार राहुल गांधी जी की राष्ट्रीयता भारतीय है और जन्म स्थान भी भारत है। 
अस्पताल के रिकॉर्ड में या साफ-साफ उनके जन्म स्थान जन्म तिथि तथा माता-पिता का नाम भी साफ-साफ दर्ज है । इसमें कोई दो राय नहीं है कि राहुल गांधी भारतीय हैं।

राहुल गांधी की जन्म तारीख और जन्म स्थान । General knowledge (Gk) in Hindi 

इंडिया टुडे के पास मौजूद दस्तावेज के मुताबिक, राहुल गांधी का जन्म नई दिल्ली के होली फैमिली हॉस्पिटल में 19 जून 1970 को हुआ था. अस्पताल के रजिस्टर में उन्हें ‘बेबी सोनिया गांधी’, पिता का नाम ‘राजीव गांधी’, लिंग ‘एमसी’ यानी मेल चाइल्ड, राष्ट्रीयता ‘इंडियन’, धर्म ‘हिंदू’ और पता ‘नं. 1, सफदरजंग रोड, नई दिल्ली’ दर्ज है.

Comments