Featured Post

रावण की मृत्यु के बाद मंदोदरी का क्या हुआ ? General knowledge (Gk) in Hindi

रावण की मृत्यु के बाद मंदोदरी का क्या हुआ था ? General knowledge (Gk) in Hindi 

 हम सभी ने रामायण की कहानी अपने टीवी पर या अपने बुजुर्गों के मुंह से कहानी के रूप में जरूर सुनी होगी । हम सभी जानते हैं कि रावण एक महान ज्ञानी के साथ-साथ एक क्रूर राक्षस भी था जिसके 10 सिर थे और उसकी पत्नी का नाम मंदोदरी था । भगवान श्रीराम ने रावण की क्रूरता देख कर रावण का अंत करने का निश्चय कर लिया और एक तीर से उसके नाभि में प्रहार करके प्रहार करके रावण का वध कर दिया ।

 रावण की मृत्यु के बाद मंदोदरी । General knowledge (Gk) in Hindi 

रावण के मरने के बाद मंदोदरी युद्ध भूमि पर गई और विनाश देखकर अत्यंत दुखी हुई। भगवान राम ने लंका का राजपाट विभीषण को सौंप दिया। रामायण के अनुसार भगवान राम ने मंदोदरी को सुझाव दिया कि वह विभीषण से विवाह कर लें। भगवान राम ने कहा कि वो अब भी लंका की महारानी है।

Comments