Featured Post

ठंड में बार बार सुसु क्यों आती है ? General knowledge (Gk) in Hindi

ठंड में बार बार सुसु क्यों आता है ? General knowledge (Gk) in Hindi 

बॉडी अपनी गर्मी बचाए रखने के लिए कुछ नसों में (खासकर हथेली और पांव वाले हिस्से में) खून का बहाव कम कर देती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर में खून की मात्रा तो सेम होती है लेकिन उसके बहाव वाला एरिया कम हो जाता हैं।

बॉडी को इससे बचाने के लिए किडनी ओवर टाईम करने लगती है। वो अपना खून प्यूरीफाई करने का काम तेज कर देती है। इस प्रोसेस को ‘कोल्ड डाइरीसस’ (Cold Diuresis )  कहा जाता है। खून ज़्यादा छनेगा, तो बेकार पानी भी ज़्यादा निकलेगा। ये गंदा पानी ब्लैडर में जाकर जमा हो जाएगा। जिससे आपको सूसू करने की जरूरत महसूस होगी। कोल्ड डाइरीसस का प्रोसेस किसी भी उम्र, लिंग, पोस्चर और डाईट वाले व्यक्ति के साथ हो सकता है।

 ठंड में बार बार पेशाब आने की वजह । General knowledge (Gk) in Hindi 

कई बार लोग इस प्रॉब्लम से बचने के लिए पानी पीना भी छोड़ देते हैं। लेकिन उसका इंपैक्ट उल्टा होता, पेशाब तो लगती है लेकिन पानी की कमी की वजह से उसका रंग पीला हो जाता है और कभी-कभी जलन की भी शिकायत होने लगती है।

Comments