Featured Post

जमीन से लावा कैसे निकलता है ?

जब पृथ्वी के नीचे ऊर्जा या जियोथर्मल एनर्जी से पत्थर पिघलते हैं तब जमीन के नीचे से ऊपर की ओर दबाव बढ़ता है तो यह पहाड़ ऊपर से फटता है और ज्वालामुखी कहलाता है। ज्वालामुखी के नीचे पिघले हुए पत्थरों और गैसों को मैग्मा कहते हैं और ज्वालामुखी के फटने के बाद जब यह मैग्मा निकलता है तो इसे लावा कहा जाता है।

Comments